चकबंदी कार्यों में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई: एक लेखपाल निलंबित, दूसरे पर विभागीय जांच शुरू।

चकबंदी कार्यों में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई: एक लेखपाल निलंबित, दूसरे पर विभागीय जांच शुरू।

चित्रकूट ब्यूरो: जिला मुख्यालय स्थित चित्रकूट विशेष क्षेत्र प्राधिकरण कार्यालय में बुधवार को चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी न्यायिक एवं उप संचालक चकबंदी राजेश प्रसाद ने की। इस दौरान चकबंदी लेखपालों की लापरवाही उजागर होने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

बैठक में तौरा के चकबंदी लेखपाल उमेश पांडेय पर सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने और कोई भी काम न करने का आरोप सिद्ध होने पर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने का आदेश दिया गया। वहीं, ऐंचवारा गांव के चकबंदी लेखपाल शशिकांत को बिना काम किए झूठी रिपोर्ट देने और सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया। दोनों लेखपालों के वेतन पर भी अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है।

चकबंदी कार्यों में प्रगति की समीक्षा

बैठक के दौरान बताया गया कि जनपद चित्रकूट में कुल 56 गांवों में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। इनमें धारा 7 के तहत 20 गांव, धारा 8 की पड़ताल के लिए दो गांव, धारा 10 के स्तर पर पांच गांव, और धारा 27 के तहत अंतिम अभिलेख तैयार करने के लिए तीन गांवों में काम जारी है।

उप संचालक चकबंदी ने कहा कि जिन गांवों में चकबंदी कार्य में लापरवाही की शिकायतें मिल रही हैं, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी। तौरा, सिंधौली, दरसेड़ा, नांदी और वीरधुमाई में अब तक कोई ठोस कार्य नहीं हुआ है, जिससे संबंधित लेखपालों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

सख्त निर्देश और कार्रवाई की चेतावनी

अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने कहा कि जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के निर्देशानुसार चकबंदी कार्यों में देरी और लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बगरेही गांव में धारा 52 के प्रकाशन के लिए चकबंदी आयुक्त लखनऊ को पत्र भेजा गया है।

बैठक में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मनोहर लाल वर्धन, चकबंदी अधिकारी धीरेन्द्र शुक्ला, संजय शुक्ला, शरदचंद्र यादव, सहायक चकबंदी अधिकारी सुभाष चंद्र श्रीवास्तव और रमाकांत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई जारी

चकबंदी कार्यों में तेजी लाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। यह कार्रवाई विभागीय प्रक्रियाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक कड़ा संदेश है।