चित्रकूट: गोस्वामी तुलसीदास पीजी कॉलेज में रोवर/रेंजर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ।

चित्रकूट, 9 फरवरी 2025 – भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, जिला संस्था चित्रकूट के तत्वावधान में गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बेड़ीपुलिया कर्वी में पांच दिवसीय रोवर/रेंजर प्रशिक्षण जांच शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विनय कुमार चौधरी ने स्काउट ध्वज फहराकर किया। इस दौरान उन्होंने रोवर/रेंजर की मूल भावना—सेवा और विषम परिस्थितियों में सदैव तैयार रहने के महत्व को रेखांकित किया।
इस अवसर पर सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त श्री शिवप्रताप पाल, स्काउट और गाइड जिला संस्था के सचिव श्री सुरेश प्रसाद, रोवर प्रभारी डॉ. वंश गोपाल और रेंजर प्रभारी डॉ. सीमा कुमारी उपस्थित रहे। पहले दिन प्रशिक्षकों ने रोवर्स/रेंजर्स को ध्वज शिष्टाचार, स्काउटिंग/गाइडिंग एवं रोवरिंग का इतिहास, टोली गठन, वर्दी संबंधी नियमों समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी।
शिविर में राष्ट्रपति पुरस्कृत रोवर लीडर श्री रामदयाल, रोवर लीडर श्री ललित कुमार, स्काउट मास्टर श्री जानकी शरण, रेंजर लीडर कु. बिंतू देवी, सीनियर रेंजर मेट आकांक्षा सैनी और दीक्षा देवी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यह प्रशिक्षण शिविर युवा रोवर्स/रेंजर्स को नेतृत्व, अनुशासन और सेवा की भावना से ओत-प्रोत करने में अहम भूमिका निभाएगा।