बडे बकायेदारों पर कसा प्रषासन का षिकंजा
मानिकपुर, मऊ, चित्रकूट: बड़े बकायेदारों पर प्रशासन का शिकंजा कस रहा है। बुधवार को मानिकपुर तहसील के दो बकायेदारों को प्रभारी तहसीलदार विवेक कुमार ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मऊ में भी एक बकायेदार से धनराशि जमा कराई गई।
मानिकपुर के उप जिलाधिकारी प्रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान समय में बड़े बकायेदारों से बकाया वसूली के लिए कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में इंडियन बैंक मानिकपुर शाखा के 15,86,665 रुपये के बकायेदार निवासी ऊंचाडीह को बैंककर्मियों के साथ प्रभारी तहसीलदार एवं संग्रह अमीन ने अभियान के तहत गिरफ्तार कर जिला जेल रगौली भेज दिया। तहसील के 2158000 रुपये के रुकमा बुजुर्ग मजरा कुसहाइ मानिकपुर निवासी व्यक्ति को तहसील मानिकपुर के हवालात में बंद किया गया।
इसी प्रकार मऊ एसडीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर चलाए जा रहे वसूली अभियान के तहत इंडियन बैंक मऊ शाखा के 1300000 रुपये के बकायेदार ताड़ी निवासी एक व्यक्ति को तहसील लाकर 500000 रुपये की धनराशि जमा कराई गई। इसी क्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान के तहत राजकीय पालीटेक्निक बरगढ़, तहसील मऊ में वित्तीय एवं डिजिटल बैंकिंग जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें प्रधानाचार्य, एनएसआईसी-एमएसएमई प्रयागराज के प्रतिनिधि, जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधि, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी के साथ छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।