चित्रकूट: एचआईवी/एड्स जागरूकता रैली का आयोजन, जनमानस को दिया संदेश।
चित्रकूट। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में आर.के. सिंह हॉस्पिटल एवं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रगौली द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय में भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ पूर्व सांसद आर.के. सिंह पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटकों और जागरूकता संदेशों के माध्यम से एचआईवी/एड्स के प्रति समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
एचआईवी/एड्स पर जागरूकता की जरूरत
पूर्व सांसद आर.के. सिंह पटेल ने कार्यक्रम में कहा कि जागरूकता की कमी के कारण एचआईवी/एड्स एक वैश्विक चुनौती बन चुका है। उन्होंने बताया कि एचआईवी असुरक्षित यौन संबंधों से फैलता है, लेकिन यह छूने, साथ बैठने या हाथ मिलाने से नहीं फैलता। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे एचआईवी पीड़ितों के साथ मित्रवत व्यवहार करें और उनके साथ किसी प्रकार का भेदभाव न करें।
नुक्कड़ नाटकों से दिया सामाजिक संदेश
कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने नगर पालिका परिसर, रोडवेज बस स्टैंड, धनुष चौराहा, सरदार पटेल पार्क और शहीद पार्क जैसे प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से एड्स से बचाव और जागरूकता का संदेश दिया। इस पहल को जनमानस ने सराहा।
आगे भी चलेंगे जागरूकता अभियान
संस्थान के निदेशक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने कहा कि यह रैली एक अनूठी पहल है, और आने वाले समय में इसे और व्यापक रूप से आयोजित किया जाएगा। इसके तहत प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला स्तरीय जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति प्रताप सिंह तोमर, समाजसेवी कुणाल प्रताप सिंह, राजकुमार त्रिपाठी, प्रिया सिंह, अनुष्का गुप्ता समेत संस्थान के विद्यार्थी, एएनएम और जीएनएम प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने न केवल समाज में एचआईवी/एड्स को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर किया, बल्कि लोगों को इससे बचाव के तरीकों के प्रति भी जागरूक किया। आयोजन को जिले भर में प्रशंसा मिली।