मोहित का हरियाणा स्पेस सेंटर में चयन,लायंस क्लब ने किया सम्मानित
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।समाजसेवी ला अनिल गांधी के भतीजे मि मोहित कुमार पुत्र स्व मनोज कुमार का हरियाणा स्पेस एप्लीकेशन सेंटर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर चयन होने पर लायंस क्लब अग्रवाल मंडी की ओर से लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र अग्रवाल मंडी टटीरी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष ला धीरज अग्रवाल, वरिष्ठ ला अभिमन्यु गुप्ता ला पंकज गुप्ता ला डॉ रामलाल ने पटका पहनाकर,पगड़ी ओढ़ाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया एवं शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर ला बृजभूषण गोयल लायन संजय कुमार सुजरा डॉक्टर खुशी डॉक्टर दीपक शर्मा सहित अनेक लायन बंधु उपस्थित रहे।