बन्द मकानों/दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 03 सदस्यों को पुलिस ने चोरी के माल के साथ किए गिरफ्तार 

बाबू गढ़ हापुड़ 

पुलिस क्षेत्राधिकार हापुड़ ने जानकारी देते हुए बताया अपराध की रोकथाम एवं चोरों/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे द्वारा चोरी की योजना बना रहे 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से थाना बाबूगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 229/23, 255/23 व 263/23 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित पीली व सफेद धातु के आभूषण, नकदी, पर्स, बैट्री व 05 मोबाइल फोन तथा चोरी करने के उपकरण आदि बरामद हुए हैं। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बाबूगढ़ पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपियों चोरों को- पुराना देवेन्द्र ढाबा के पास गिरफ्तार किए गए आरोपी चोरो पूछताछ में अपने नाम

1- सुमित पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम अहमदपुरी उर्फ अमनपुरी थाना किला परीक्षितगढ जनपद मेरठ। 2- योगेन्द्र कुमार पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम कांच रोड थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर ।
3- नीरज पुत्र उदयवीर निवासी ग्राम किरायवली थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर। मु0अ0सं0 229/23 धारा 380,411 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड़। 1. मु0अ0सं0 67/22 धारा 302, 201 भादवि थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर।

बरामदगी का विवरण:-

1. 02 पायल सफेद धातु, 04 चुकटी सफेद धातु, एक हाथ की घडी, 1500 रूपये, एक लेडीज पर्स सम्बन्धित

2. 02 कुण्डल पीली धातु व 02 पायल सफेद धातु सम्बन्धित मु0अ0सं0 263/23 धारा 380,411 भादवि थाना

बाबूगढ़ जनपद हापुड

3. एक बैट्री सम्बन्धित मु0अ0सं0 255/23 धारा 380,411 भादवि थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड 4. चोरी की 02 अंगूठी पीली धातु व 01 मंगलसूत्र पीली धातु ।

5. चोरी के 05 मोबाइल फोन । 6.02 अवैध चाकू ।

7. चोरी करने के उपकरण (एक लोहे की रोड, एक पेचकस, एक प्लास व 05 चॉबी आदि) ।