श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सिंथेटिक ट्रैक बनाए जाने को मिली मंजूरी, ₹ 84 लाख की लागत से बनेगा ट्रैक, युवाओं में खुशी की लहर

जयंत चौधरी की सांसद निधि से ट्रैक बनाए जाने की अडचने हुई दूर

श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सिंथेटिक ट्रैक बनाए जाने को मिली मंजूरी, ₹ 84 लाख की लागत से बनेगा ट्रैक, युवाओं में खुशी की लहर

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

छपरौली। कस्बे के श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बनेगा जिले का पहला सिंथेटिक ट्रैक। ट्रैक को बनाने का रास्ता हुआ साफ, निर्माण हेतु 84 लाख रुपये का बजट हुआ जारी। समझा जाता है कि, मार्च 2025 तक ट्रैक बनकर तैयार हो जाएगा, जिसमें युवाओं को विश्वस्तरीय दौड से लेकर भर्ती तक में स्वयं को बेहतर मौके मिलेंगे और सफलता उनके कदम चूमेगी।

बता दें कि, केंद्रीय राज्यमंत्री चौ जयंत सिंह सिंथेटिक ट्रैक के लिए अपनी सांसद निधि से धन आवंटित कर चुके थे किंतु इसपर बार बार अडंगा लगाया जाता रहा। चौ जयंत सिंह के अनुसार सिंथेटिक ट्रैक जैसी सुविधा न होने से जनपद के युवाओं को पुलिस व सेना की भर्ती की तैयारी अच्छे से करने में भारी परेशानी होती रहती है और वे भर्ती में पिछड़ जाते हैं। ट्रैक पर अभ्यास करने की सुविधा मिलने पर भर्ती व खेलों में भी आगे रह सकते हैं। उनके इस कथन पर उस समय अधिकारियों ने यह कहते हुए इंकार कर दिया था कि ,सांसद निधि से सिंथेटिक ट्रैक बनवाने का कोई प्रावधान नहीं है। इसको लेकर सरकार ने बाद में स्थिति साफ की गई कि, सिंथेटिक ट्रैक बनवाया जा सकता है।इसके बाद ही ट्रैक बनवाने की कार्रवाई शुरू हुई। 

विद्या मंदिर इंटर कालेज में अब जल्द ही सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण शुरू होगा,इसके लिए 84 लाख रुपये का बजर जारी हो गया है। बताया कि, 200 मीटर का ट्रैक बनाया जाएगा, जो निर्माण शुरू होने के तीन महीने के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा और जल्द ही युवा इसपर दौड लगाकर विभिन्न भर्तियो व खेलों में बेहतर कर सकेंगे। 


ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक अखिलेश चौबे के अनुसार,सिंथेटिक ट्रैक के लिए बजट जारी कर दिया गया। छपरौली के श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज में जल्द ही निर्माण शुरू हो जाएगा और ट्रैक को युवाओ को प्रैक्टिस करने के लिए दे दिया जाएगा। यह जिले का पहला सिंथेटिक ट्रैक होगा।