मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला, रोगियों को संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक, 120 रोगियों को दिया उपचार

मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला, रोगियों को संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक, 120 रोगियों को दिया उपचार

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।ब्लाक क्षेत्र के बडागांव, रटौल और खेकड़ा की पीएचसी पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला सफल रहा। इस दौरान मेले में तैनात चिकित्सको ने 140 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर उपचार दिया व रोगियों गर्मी के मौसम में संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया।

सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने बताया कि, खेकडा मे 40, बडागांव में 56 और रटौल मे 44 रोगियों की जांच कर उन्हे उपचार दिया गया। साथ ही चिकित्सको ने बदलते मौसम में रोगियों को संचारी रोगों से बचने की जानकारी दी । साफ सफाई रखने, साबुन से हाथ धोकर ही खाना खाने, कटे फल, सब्जी का प्रयोग ना करने आदि के बारे मे जानकारी दी। मेले में डा सुनीता सोनल, डा माधुरी त्रिपाठी, डा गौरव की टीम ने जांच व उपचार दिया।