जिला कारागार में कृष्ण-राधा के अलौकिक प्रेम व गोपियों संग रास का प्रसंग सुनकर भावविभोर हुए कैदी

जिला कारागार में कृष्ण-राधा के अलौकिक प्रेम व गोपियों संग रास का प्रसंग सुनकर भावविभोर हुए कैदी

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।बागपत जिला कारागार में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कृष्ण-राधा और गोपियों संग रासलीला के प्रसंग सुनाए गए। मधुर संगीत और भक्तिमय वातावरण में कैदी भक्ति रस के आनंद में झूम उठे।

कथा व्यास पं शिवाकांत महाराज ने कैदियों को आध्यात्मिक जीवन की ओर प्रेरित करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण का जीवन अध्यात्म और प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने अपने उपदेश में जीवन मूल्यों और अध्यात्म की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस तरह कृष्ण ने वृंदावन में गोपियों संग रास रचाकर संसार को प्रेम, भक्ति और त्याग का संदेश दिया। इस अवसर पर जेल प्रशासन के अधिकारी व कैदी बड़ी श्रद्धा के साथ कथा श्रवण करते नजर आए।