फागुन महोत्सव की भजन संध्या में झूमते रहे श्रद्धालु रातभर, लगे खाटू श्याम के जयकारे

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे में आयोजित श्री खाटू श्याम जी महाराज के फागुन महोत्सव की भजन संध्या में भक्तों ने भजनों की मधुर प्रस्तुतियों पर रातभर झूमकर भक्ति रस का आनंद लिया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कस्बे के मंडी गांधी गंज में श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के तत्वाधान में श्री खाटू श्याम जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस संध्या में दूर-दराज से आए प्रसिद्ध गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। दक्ष म्यूजिकल ग्रुप, शामली के भजनों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या से पूर्व श्री खाटू श्याम जी महाराज की प्रतिमा का सुगंधित फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया और प्रतिमा के समक्ष अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। श्रद्धालुओं ने बाबा खाटू श्याम के दर्शन किए और पवित्र ज्योत में सामग्री अर्पित कर पुण्य लाभ अर्जित किया। पूरे पंडाल को विद्युत सज्जा एवं सुगंधित फूलों से भव्य रूप से सजाया गया, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। पंकज सोनी, खुशबू राधा, अमित गुप्ता, विपिन शर्मा, राजू गुप्ता, अनुज शर्मा, देवांश गुप्ता और मोहित गुप्ता सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।