प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस , 93 गर्भवती महिलाओं की जांच में 13 हुई हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी चिन्हित

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं हेतु जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 93 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, जिनमें से 13 महिलाओं में उच्च जोखिम यानि हाई-रिस्क गर्भावस्था पाई गई।
शिविर का शुभारम्भ अधीक्षक डा ताहिर ने किया। उन्होने बताया कि सभी चिन्हित महिलाओं को उचित परामर्श और उपचार दिया गया, साथ ही जरूरतमंद 46 महिलाओं के निशुल्क अल्ट्रासाउंड भी कराए गए। डा साजिया खान ने गर्भवती महिलाओं की जांच और उपचार किया। इस दौरान फार्मासिस्ट संजीव सांगवान, नर्सिंग अधिकारी आरिफा तबस्सुम, एलटी नफीस खान सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।