जैन एकेडमी में केटी विंग ने वितरित किया महाकुम्भ के दौरान त्रिवेणी से लाया गया पवित्र जल

जैन एकेडमी में केटी विंग ने वितरित किया महाकुम्भ के दौरान त्रिवेणी से लाया गया पवित्र जल

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।समाजसेवी संस्था केटी विंग ने सोमवार को बड़ागांव स्थित स्यादवाद जैन एकेडमी में पवित्र संगम जल का वितरण किया। महाकुम्भ के दौरान पवित्र त्रिवेणी तीर्थ से लाए गए जल को प्राप्त कर शिक्षक, अभिभावक और स्टाफ भावविभोर हो गए।

बता दें कि, 'महाकुंभ जल व प्रसाद आपके द्वार' अभियान के तहत केटी विंग ने बड़ागांव, सैदपुर, महरमपुर, खटटा, खैला, लहचौड़ा, ललियाना, मुबारिकपुर सहित कई गांवों में संगम जल वितरित किया। स्यादवाद जैन एकेडमी में जल प्राप्त करने पर उपस्थित लोगों ने गंगा मैया के जयकारे लगाए और केटी विंग के कपिल त्यागी व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।