किसी बात से क्षुब्ध युवती ने किया विषाक्त पदार्थ का किया सेवन, हालत गंभीर

रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनहरा गांव की रहने वाली 19 वर्षीय किशोरी ने किसी बात से परिजनों से नाराज होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे सीएचसी पहुंचाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है। जानकारी अनुसार कोमल पुत्री सोहनलाल उम्र 19 वर्ष ने किन्हीं कारणों से परिजनों से नाराज होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां लेकर पहुंचे। जहां मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।