पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी डाकघर से ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग व एपीसीआई कराये लिंक: डीएम
रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों से अपील की है कि जिन कृषकों का पीएफएमएस रिजेक्टेड बैंक खाते की आधार/एन0पी0सी0आई0 सीडिंग अवशेष है वे कृषक अपने साथ मोबाइल नम्बर खाता खुलवाने की धनराशि लेकर नजदीकी डाकघर में जाकर खाता खुलवा कर ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग/एन0पी0सी0आई0 लिकिंग का कार्य करा ले। किसी भी समस्या के निवारण के लिए मोबाइल नम्बर 8376841870 पर सम्पर्क कर समाधान करायें। उपरोक्त कार्य न होने की स्थिति में भारत सरकार द्वारा आगामी किस्त रोक दी जायेगी।