अज्ञात वाहन की टक्कर से निमंत्रण से लौट रहे मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत। 

अज्ञात वाहन की टक्कर से निमंत्रण से लौट रहे मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत। 

रमेश बाजपेई 
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को मारी ज़ोरदार टक्कर गंभीर हालत में  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया है।बता दें बीते रविवार रात्रि 8:30 बजे पश्चिम गांव चुरुवा बाईपास मोड के पास जब पश्चिम गांव की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। सड़क पर घायल अवस्था में पड़े युवक को राहगीरों एवं स्थानीय लोगों  एंबुलेंस की सहायता से बछरावां सीएचसी पहुंचाया। जहां परीक्षण के दौरान चिकित्सक इंद्र भूषण जायसवाल ने युवक को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की जानकारी अस्पताल प्रशासन के द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक की शिनाख्त पश्चिम गांव निवासी बिंदेश कुमार के रूप में की गई। परिजनों को सूचना देने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए शव को भेज दिया गया है।परिजनों के मुताबिक युवक इचौली गांव में शादी समारोह के आयोजन में शामिल होकर वापस आ रहा था। मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।