पुलिस ने कई गेस्ट हाउस के कमरों को खंगाला, स्कूल-कॉलेजों के पास दिनभर होती रही निगरानी

प्यार का इजहार करने वाला दिन वैलेंटाइन-डे पर पुलिस पूरे दिन चौकन्ना रही। कई होटलों की अचानक जांच की गई। साथ ही गेस्ट हाउस, पार्क, रेस्तराओं पर पुलिस की टीम भ्रमण करती रही। एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम भी पहले की अपेक्षा ज्यादा सक्रिय नजर आई। हालांकि कहीं से कोई आपत्तिजनक गतिविधि देखने को नहीं मिली।

पुलिस ने कई गेस्ट हाउस के कमरों को खंगाला, स्कूल-कॉलेजों के पास दिनभर होती रही निगरानी

प्यार का इजहार करने वाला दिन वैलेंटाइन-डे पर पुलिस पूरे दिन चौकन्ना रही। कई होटलों की अचानक जांच की गई। साथ ही गेस्ट हाउस, पार्क, रेस्तराओं पर पुलिस की टीम भ्रमण करती रही। एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम भी पहले की अपेक्षा ज्यादा सक्रिय नजर आई। हालांकि कहीं से कोई आपत्तिजनक गतिविधि देखने को नहीं मिली। मंगलवार को दोपहर मालवीय मार्ग पर स्थित एक गेस्ट हाउस पर कोतवाली पुलिस की टीम पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने होटल के एक-एक कमरों की जांच की और उनमें मौजूद मिले आगंतुकों का पहचान पत्र भी देखा। गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई। 

कटेश्वरपार्क, वन विहार अमहट पार्क के अलावा प्रमुख स्कूल-कॉलेजों के पास सादे लिबास में पुलिस की टीमें निगरानी करती रहीं। गांधीनगर, पक्के बाजार, मंगल बाजार आदि प्रमुख स्थानों पर पुलिस सक्रिय नजर आई। 

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के प्रमुख स्थानों पर एहतियातन जांच कराई गई। ताकि कहीं कोई अप्रिय गतिविधि सामने न आए। इस दौरान सब कुछ ठीक ठाक पाया गया।

फीका रहा बाजार
वैलेंटाइन डे को लेकर बाजार में व्यापार के नजरिए से पहले से जिस तरह की सरगर्मी दिख रही थी, इस बार वैसा कुछ नहीं रहा। फूल और अन्य उपहारों का बाजार मंदा रहा। गांधीनगर के फूल व्यवसाई शरद ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार आधी कमाई भी नहीं हुई। हालांकि इसके पीछे वजह वह नहीं बता पाए। इसी तरह गिफ्ट आइटम के दुकानदार आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उन्हें इस बार अच्छे व्यापार की उम्मीद थी लेकिन उस हिसाब से ग्राहक नहीं आए।