विद्यालय के संस्थापक एवम प्रधानाध्यापक की मूर्ति का किया गया अनावरण!

विद्यालय के संस्थापक एवम प्रधानाध्यापक की मूर्ति का किया गया अनावरण!

ईंटों/गोहन (जालौन)-

माधौगड ब्लाक के कस्बा गोहन मे स्थित जवाहर इंटर कालेज के संस्थापक प्रहलाद नारायण तिवारी एवम प्रधानाध्यापक विष्णु दत्त तिवारी की मूर्ति का अनावरण विद्यालय परिसर में भव्य समारोह के बीच केंद्रीय मंत्री भानू प्रताप वर्मा ने किया!

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पधारे केंद्रीय मंत्री भानू प्रताप वर्मा वर्मा ने कहा कि प्रहलाद नारायण तिवारी ने विद्यालय की स्थापना 70 के दशक में कर क्षेत्र में शिक्षा की अलख को जगाया था! जिससे ग्रामीण परिवेश के लड़के, लड़किया शिक्षित होकर कई क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है! सरकारी विभागों में नौकरियां कर रहे ज्यादातर लोग ऐसे ही संस्थाओं से पढ़ लिखकर आए है! इस संस्था का ग्रामीण परिवेश के उत्थान में अहम योगदान रहा है! कार्यक्रम की अध्यक्षता विध्या देवी ने की! आए हुए सभी अग्नतुको का विद्यालय परिवार ने स्मृति चिन्ह एवम साल उड़ाकर सम्मानित किया! इस मौके पर पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा,विद्यालय के प्रबंधक ब्रह्म प्रकाश त्रिपाठी,वर्तमान प्रधानाध्यापक अवधेश त्रिपाठी, पूर्व प्रधानाध्यापक राजकिशोर दुवेदी,नदी गांव ब्लाक प्रमुख डिंपल, श्रवण कुमार द्विवेदी, सुरेन्द्र दुबे, गिरीश तिवारी, महेश राजावत, मधु त्रिपाठी,अशोक सेंगर, गोहन प्रधान रामस्वरूप पट्टीदार,जगमोहन राजपूत, शिवदयाल महाराज,रामदास महाराज, सुभाष,आदि सम्भ्रान्त जन व समस्त विधालय का स्टाफ उपस्थित रहा ।