मेंहदी प्रतियोगिता के माध्यम से बेटियों को आगे बढने के अवसर देने का आह्वान
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | युवा चेतना समिति द्वारा मीतली में संचालित शिविर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करते हुए किया गया |
निर्णायक मंडल ने निर्णय सुनाते हुए शालू व नेहा को संयुक्त रूप से प्रथम, शोभा व मनीषा को द्वितीय तथा नीतू, स्नेहा , तनु को तृतीय पुरस्कार के लिए चुना। वहीं अतिथिगण द्वारा सभी विजेताओं को मेडल पहनाकर व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर संगठन के अध्यक्ष मा सत्तार अहमद ने सभी अतिथियों को तिरंगा पटका पहनाकर सम्मानित किया | मुख्य अतिथि डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी ने कहा कि, बेटियों में प्रतिभाओं की कमी नहींं है ,बस तरासने की जरूरत है | विशिष्ट अतिथि समाजसेविका गुलिस्तां मुमताज ने बेटियां व अभिभावकों से अनुरोध किया कि ,हर कोई ऐसे ही बेटियों को आगे बढने के अवसर प्रदान करे,जैसे उसके परिवार ने आगे बढ़ने का अवसर दिया है |इस अवसर पर प्रशिक्षिका श्रीमती नीतू राणा को भी ट्रस्ट ने सम्मानित किया। शिविर प्रबंधन और प्रतियोगिता संचालन में कोमल, रानी, रिंकी, पूनम, राधा, अंजलि, मोनिका, नेहा आदि उपस्थित रहे |