श्री बालाजी इंटरप्राइज़ पर खाद्य सुरक्षा की टीम द्वारा छापा
••एक्सपायरी लाइसेंस से बेलसेरी ब्रांड से की जा रही थी पानी की बोतलें पैक
••लाइसेंस मिलने तक क्रय विक्रय पर लगाया प्रतिबंध, बोतल पानी का लिया नमूना
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | ज़िलाधिकारी राज कमल यादव के निर्देशन में दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर जनपद के ग्राम पाली में स्थित श्री बालाजी इंटरप्राइज़ पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मारा छापा | किया जा रहा था मौके पर बेलसेरी ब्राण्ड नेम से पानी की बोतलों को पैक | जिन पर जो लाइसेंस नंबर लिखा था, वह भी एक्सपायर हो जाने के बावजूद यूनिट का अवैध संचालन धडल्ले से किया जा रहा था।
मौके पर छापामार कार्रवाई में सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड एवं बीआईएस संबंधित अनापत्ति प्रमाणपत्र भी फर्म मालिक मौके पर प्रस्तुत नहीं कर सका । इस दौरान प्लांट से पैकेज्ड वाटर बॉटल का एक नमूना लिया गया एवं प्लांट को तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया गया , साथ ही लाइसेंस मिलने तक किसी भी तरह का क्रय विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया। टीम में मानवेन्द्र सिंह सहायक आयुक्त खाद्य एवं नेहा चौधरी खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।