माता पूजन मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया
थाना फलावदा क्षेत्र ग्राम मंदवाड़ी मे 70 वर्षो से प्रतिवर्ष माता पूजन मेले का आयोजन किया जाता है इसमें आसपास के कई गांव मंदवाड़ी , कलावडा ,बुनियादपुरा ,गुड़ाम, फलावदा, कड़ली, आदि गांव के लोग माता पूजन को बड़े धूमधाम से मनाते हैं माता रानी के मेले मे कमेटी के द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया जाता है इस दिन माता रानी के पूजन के लिए भक्तों का पूरे दिन तांता लगा रहता है भव्य मेले का आयोजन युवा कमेटी के द्वारा किया
किया गया जिसमें गौरव शर्मा ,मोहित मोतला ,उज्वल नागर, सागर शर्मा अतिन नागर, कृष्ण उर्फ़ पावला गुर्जर , अनुदीप नागर मौजूद रहे गौरव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की माता की कई बीघा जमीन मौके पर कम है जिसके लिए कई बार आला अधिकारियों से शिकायत भी की जाती है पर कोई भी कार्यवाही नहीं होती हैं