एक तरफ अधिकारी सुन रहे थे फरियादियों की समस्याएं वही नींद ले रहे थे कृषि विभाग के उपनिदेशक प्रमोद सिरोही।
मवाना इसरार अंसारी। नगर में तहसील सभागार में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में चल रहे संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में जहां डीएम दीपक मीणा एसएसपी रोहित सिंह साजवाण अन्य अधिकारी तहसील क्षेत्र के जनमानस की समस्याएं सुन रहे थे वही कृषि विभाग के उपनिदेशक निंद्रा आनंद में विलीन दिखाई दिए और उनकी तस्वीर मीडिया कर्मियों के कैमरे में कैद हो गई। बता दें कि मवाना नगर तहसील सभागार में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में चल रहे शनिवार को संपूर्ण तहसील समाधान में जहां जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा एसएसपी रोहित सिंह साजवाण क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुन रहे थे वही कृषि विभाग के उपनिदेशक प्रमोद सिरोही नींद का आनंद ले रहे थे उनकी यह तस्वीर मीडिया कर्मियों के कैमरे में कैद होने के बाद चर्चा का विषय बन गई। अब सोचने वाली बात यह है कि जहां लोगों की समस्याएं सुनने के लिए आला अधिकारी अपने आराम को त्याग कर शासन के आदेशों का पालन करने में जुटे हुए हैं वही कुछ अधिकारी आल्हा अधिकारियों की बात सुनने के बजाय समाधान दिवस में कुर्सियों पर बैठकर नींद का आनंद उठा रहे हैं। इससे जाहिर होता है कि जनमानस की समस्याएं सुनने के कार्यक्रम में भी अधिकारियों को नींद आए यही दर्शाता है कि वह अपने कार्य क्षेत्र में कितने जागरूक होंगे?