सांसद का भावनात्मक आह्वान, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जेवी कालेज में पहुंचें और पुण्य कमाएं

सांसद का भावनात्मक आह्वान, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जेवी कालेज में पहुंचें और पुण्य कमाएं

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | जिला प्रशासन की प्रचार मुहिम और तैयारियों के बीच अब सांसद डा सत्यपाल सिंह ने भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद के अधिक से अधिक लोगों को योग करने तथा जेवी कालेज के मैदान पर सार्वजनिक योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है |

सांसद डा सत्यपाल सिंह ने कहा कि योग केवल शरीर की स्वस्थता के लिए ही नहींं बल्कि मन, बुद्धि और आत्मा से जुड़ने का, उन्हें स्वस्थ रखने की एकमात्र सरल और सुलभ पद्धति है, जो जाति-पंथ- संप्रदाय से परे एक अदभुत विज्ञान है। सांसद ने कहा कि, हज़ारों-लाखों वर्षों से भगवान शिव से लेकर ऋषि- मुनियों ने मनुष्यमात्र के कल्याण के लिये योग का प्रचार-प्रसार किया  और आज देश के दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल से सारी दुनियाँ ने योग को अपना लिया है। 

सांसद ने जनपद के लोगों से सवाल करते हुए कहा कि,क्या बागपत की उर्वरा भूमि पीछे रह जायेगी ? -- आह्वान किया कि, भाइयों व बहनों 21 जून सवेरे  5.30 बजे जनता वैदिक कॉलेज बड़ौत के मैदान में परिवार व मित्रों के साथ आकर एक नया इतिहास बनायें। उन्होंने प्रार्थना भरे लहजे में कहा कि ,कम से कम, 10 लोग अपने साथ लेकर आयें और बागपत की पवित्र भूमि में योग से जुड़ने का पुण्य प्राप्त करें।