चोरी की चार घटनाओं में 02 शातिर चोर अलग-अलग घटनाओं से बरामद माल सहित गिरफ्तार।

चोरी की चार घटनाओं में 02 शातिर चोर अलग-अलग घटनाओं से बरामद माल सहित गिरफ्तार।

एटा। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी की चार घटनाओं का सफल अनावरण कर 02 शातिर चोरों को अलग-अलग घटनाओं से बरामद माल सहित किया गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी की चार घटनाओं में वांछित चल रहे अभियुक्त विकास उर्फ आसू पुत्र राजेश उर्फ जौली ठाकुर निवासी नगला पोता शान्ती नगर थाना कोतवाली नगर जनपद एटा मूल निवासी ग्राम पवास थाना कोतवाली देहात जनपद एटा व राजा उर्फ राजा अली पुत्र महमूद अली निवासी मोहल्ला नरायन नगर करवला गली थाना कोतवाली नगर सम्बन्धित मु0अ0स0 507/23 धारा 457/380/411 भादवि, मु0अ0स0 522/23 धारा 457/380/411 भादवि, मु0अ0स0 526/23 धारा 457/380 भादवि, मु0अ0स0 527/23 धारा 457/380/411 भादवि को गोपाल गौशाला जीटी रोड एटा से समय करीब 9:50 बजे चोरी किए हुए माल सहित गिरफ़्तार किया गया है। गिरफ़्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
 
गिरफ़्तार अभियुक्तगण का नाम पता – 
1. विकास उर्फ आसू पुत्र राजेश उर्फ जौली ठाकुर निवासी नगला पोता शान्ती नगर थाना कोतवाली नगर जनपद एटा मूल निवासी ग्राम पवास थाना कोतवाली देहात जनपद एटा।
2. राजा उर्फ राजा अली पुत्र महमूद अली निवासी मोहल्ला नारायन नगर करवला गली थाना कोतवाली नगर एटा।

बरामदगी– 
1. एक बड़ी बैट्री, एक इन्वर्टर,एक गैस चूल्हा, सिलेंडर व एक स्टेबलाइजर (मु0अ0स0 507/23 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित)
2. एक पर्स,एटीएम व पैन कार्ड व आधार कार्ड ,10000 रुपये व दो मोबाइल (मु0अ0स0 522/23 धारा  457/380/411 भादवि से सम्बन्धित)
3. एक कीपेड मोबाइल फोन (मु0अ0स0 527/23 धारा 457/380/411 भादंवि से सम्बन्धित)