हिडंन नदी में बुजुर्ग के डूबने की आशंका, गोताखोर तलाश में जुटे
पत्नी से चाय पीनें को लेकर बुजुर्ग का हुआ था विवाद

संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर । चमरावल निवासी एक 72 वर्षीय बुजुर्ग की हिंडन नदी में डूबनें की आशंका को लेकर ग्रामीण और गोताखोरों की टीम तलाश मे लगी है | बताया गया कि,बुजुर्ग का पत्नी के साथ चाय पीने को लेकर विवाद हुआ था ,जिसके बाद उसके कपड़े हिंडन नदी किनारे मिले थे। बुजुर्ग की तलाश में परिजन और ग्रामीण हिडंन नदी के किनारे बुजुर्ग की तलाश में जुटे हैं।
बताया गया कि, चमरावल निवासी 72 वर्षीय हरिकिशन का उसकी पत्नी के साथ मंगलवार सुबह चाय पीने को लेकर कहासुनी हो गयी थी, जिसके बाद बुजुर्ग शाम को घर आया और खाना खानें के बाद पडौस के ही दीपक के यहां दुकान में सोने चले गये | घर बनने के कारण वह दीपक की दुकान में ही कुछ दिन से सो रहे थे।
बुजुर्ग के पुत्रं सतबीर ने बताया कि, सुबह जब परिजन उनके लिए चाय लेकर पहुंचे, तो वह वहा नहींं मिले | परिजनों ने तलाश की ,तो भी उनका पता नही चल पाया | पडौस का ही दीपक जब अपने खेतो पर पहुंचा ,जो हरसिया गांव के समीप हिडंन नदी किनारे हैं, तो वहां उसे बुजुर्ग के कपड़े और लाठी दिखाई दी ,जिससे उसने तुरंत बुजुर्ग के परिजनों को सूचना दी | मौकें पर परिजनों ने बुजुर्ग के कपड़ों की पहचान की और हिडंन नदी में तलाश शुरू कर दी | सूचना पाकर चांदीनगर पुलिस भी मौकें पर पहुंच गयी और बुजुर्ग के हिडंन नदी में डूबने की आशंका के चलते गोताखोर की टीम मौके पर बुलायी गयी | समाचार लिखे जाने तक बुजुर्ग का पता नहींं चल पाया था ,वहीँ हिडंन नदी में तलाश जारी है।
ये भी पढे
राज्य सरकार पर बरसीं मायावती कहा पूरी तरह से फेल हो चुकी है कानून व्यवस्था हरियाणा हिंसा
ये भी पढे
इनकी संख्या बढ़ रही साध्वी प्राची बोलीं दो बच्चों का कानून जरूरी, तभी बवाल होंगे कम
ये भी पढे
ये भी पढे
ये भी पढे
बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत पर जिलाधिकारी ने जताया गहरा शोक