बेइज्जती का बदला लेने के लिए की थी बाला की निर्मम हत्या
पुलिस ने किया महिला हत्याकांड का खुलासा, दो भतीजे गिरफ्तार
शामली। उधार लिए गए 4500 रुपये में से 3500 रुपये ही वापस करने के विवाद पर सगे भतीजों ने ही अपनी चाची की चाकुओं से गोदकर हत्या कर डाली। कैराना कोतवाली पुलिस ने गांव बुच्चाखेडी में महिला की निर्मम हत्या का खुलासा करते हुए दो सगे भतीजों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्यारोपितों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। हत्यारोपितों ने बताया कि चाची ने उनकी काफी बेइज्जती की थी जिसके चलते उन्होंने हत्याकांड को अंजाम दिया।
गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एसपी अभिषेक ने बताया कि कैराना के गांव बुच्चाखेडी में मंगलवार की देर रात बाला पत्नी रामपाल की अज्ञात लोगों द्वारा चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी। सूचना पर कैराना कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। एसएसपी अभिषेक सहित अन्य आला अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली थी । एसओजी, सर्विलांस व फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर हत्यारों के सुराग तलाशे थे। घटना के संबंध में मृतका के पति द्वारा कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार को कैराना कोतवाली पुलिस ने बाला हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसके सगे भतीजों बालिस्टर व धरमू पुत्रगण रामकिशन को हिरासत में लेते हुए उनसे पूछताछ की तो सारे मामले का खुलासा हो गया। पूछताछ में आरोपी बालिस्टर ने बताया कि मृतका बाला उनकी सागी चाची थी। करीब एक माह पूर्व बाला ने उनसे पांच हजार रुपये उधार लिए थे। काफी समय गुजर जाने के बाद उन्होंने चाची से पैसे लौटाने को कहा तो उसने जल्द ही पैसा देने की बात कही। करीब चार दिन पूर्व चाची ने उसकी पत्नी संगीता को 3500 रुपये दिए और कहा कि यह 4500 रुपये है। जब उसकी पत्नी संगीता ने उसे रुपये दिए तो वह 3500 रुपये निकले, उसने पत्नी से कहा कि चाची तो 4500 रुपये देने की बात कह गयी थी, 1 हजार रुपये उसने कहां गायब कर दिए जिसके बाद उसका पत्नी संगीता से काफी विवाद हुआ। उसने तुरंत चाची को अपने घर बुलाया तथा 3500 रुपये देने की बात कही तो चाची ने दोनों भाईयों को काफी बुरा भला कहते हुए सबके सामने उसकी बेइज्जती कर दी। बेइज्जती से क्षुब्ध होकर उन्होंने चाची की हत्या करने की ठान ली। घटना वाले दिन उनका चाचा रामपाल व उसका पुत्र मोहित बुढाना जाने की बात कहकर घर से निकल गए थे। मौका देखकर वे दोनों देर रात चाची के घर में घुस गए जहां वह आंगन में सोयी हुई थी। दोनों ने चाची को पकडकर उस पर चाकुओं से कई वार किए और जब उन्हें यकीन हो गया कि बाला मर चुकी है तो वे वहां से फरार हो गए। उन्होंने हत्या में प्रयुक्त चाकू घर के पीछे खाली पडी जगह में बिटौडे के निकट झाडियों में छिपा दिया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। दोनों हत्यारोपितों के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी विपिन कुमार मौर्य भी मौजूद रहे। दूसरी ओर आरोपितों के चेहरे पर कोई भी पश्चाताप नजर नहीं आया।
चोरी के मामलों में भी है लिप्त, होगी जांच
एसएसपी अभिषेक ने बताया कि हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए बालिस्टर व धरमू गांवों में स्थित नलकूप से स्टार्टर, केबिल, कटआउट आदि की घटनाएं भी कर चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी, पूछताछ में पता चला है कि उक्त लोगों ने कई जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, अब पुलिस इन मामलों की भी जांच करेगी।