एक छेड़छाड़ तो दूसरा चरस तस्करी में गिरफ्तार, पुलिस ने दोनों को भेजा जेल

एक छेड़छाड़ तो दूसरा चरस तस्करी में गिरफ्तार, पुलिस ने दोनों को भेजा जेल
कांधला। छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने एक अभियुक्त को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कस्बे के नई बस्ती निवासी सोहेल पुत्र शराफत ने कई दिन पूर्व पड़ोस की ही किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर दी थी। किशोरी के विरोध करने पर आरोपी युवक ने किशोरी के साथ मारपीट भी की थी। पीड़िता ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। बुधवार को पुलिस ने आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने गांव भारसी निवासी रहीस पुत्र फेमुदीन को 300 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने बताया कि एक आरोपी को छेड़छाड़ के मामले में और दूसरे आरोपी को चरस तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।