श्रीकांत सिंह पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोशिएशन के नए जिलाध्यक्ष
-उत्तर प्रदेश ट्रेडर्स एसो. ने अनुमोदित की नई कमेटी, प्रदान की सम्बद्धता
पीलीभीत। जिले के पेट्रोल पंप स्वामियों की संस्था पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के गठन के बाद श्रीकांत सिंह को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन ने श्रीकांत सिंह की अगुवाई में जिला कमेटी को अनुमोदित करते हुए संबद्धता प्रदान कर दी है। श्री सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप स्वामियों की समस्याओं के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे। बोले शीघ्र ही जनपद मुख्यालय पर यूनियन का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रांतीय पदाधिकारी भी आएंगे।
पीलीभीत जनपद में पेट्रोल पंप डीलरों की एसोसिएशन काफी दिनों से निष्क्रिय पड़ी हुई थी। इसको लेकर प्रांतीय यूनियन की सहमति से पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन पीलीभीत का पुनर्गठन करते हुए उदयकरनपुर निवासी श्रीकांत सिंह को नया जिला अध्यक्ष चुन लिया गया। उनकी अगुवाई में गठित जिला स्तरीय कमेटी को उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन ने मान्यता प्रदान कर दी है। प्रांतीय महासचिव धर्मवीर चौधरी ने पीलीभीत की कमेटी को प्रदेश की यूनियन से संबद्धता भी प्रदान कर दी है। सतीश मिश्र को महासचिव की जिम्मेदारी मिली है। पीसीयू चेयरमैन सुरेश गंगवार, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, पूर्व मंत्री डॉ विनोद तिवारी व अनीस अहमद खान उर्फ फूल बाबू को नई कमेटी में संरक्षक बनाया गया है। अन्य काफी लोगों को भी जिम्मेदारियां दी गईं हैं जिनकी घोषणा शीघ्र की जाएगी। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद जनपद मुख्यालय पर जिलेभर के पेट्रोल पंप स्वामियों का भव्य सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और इसमें प्रदेश यूनियन के पदाधिकारी भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप स्वामियों की समस्याओं के लिए निरंतर प्रयास किए जाते रहे हैं और आगे भी डीलरों की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रदेश यूनियन द्वारा संबद्धता प्रदान होने के बाद जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त उद्योग, जिला पूर्ति अधिकारी, ऑयल कम्पनियों के समन्वयन व नोडल और बांट माप इंस्पेक्टर सहित सभी संबंधित अधिकारियों को नई कमेटी की सूचना प्रेषित कर दी गई है। श्रीकांत सिंह को नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्हें जनपद से बधाइयां मिल रहीं हैं। डीलर्स द्वारा शीघ्र ही उनका स्वागत समारोह भी आयोजित किया जाएगा।