जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में नाव में बैठकर सपाइयों ने किया बाढ़ से प्रभावित गांवो का दौरा खाद्य राहत सामग्री की गई वितरित।

जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में नाव में बैठकर सपाइयों ने किया बाढ़ से प्रभावित गांवो का दौरा खाद्य राहत सामग्री की गई वितरित।

ब्यूरो इसरार अंसारी

मवाना । हस्तिनापुर खादर क्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ ग्रस्त गांव में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रीतिनिधिमण्डल विधानसभा हस्तिनापुर के विभिन्न बाढ़ग्रस्त गांवो किशोरपुर, मखदुमपुर, जलालपुर जोरा, बस्तोरा नारंग, पहाड़पुर राम,मानपुर, नंगली गजरौली, शहजादपुर, फाजलपुर,तारापुर, बामनौली, कंकरखेड़ा लतीफपुर,एदललपुर झड़ाका,मालीपुर,दुधली खादर,भीकुंड, लतीफपुर, किशनपुर,फतेहपुर प्रेम, दबखेड़ी,भागूपुर,रठौड़ा, हरिपुर गांवड़ी, मनोहरपुर खेड़ी, सिरजेपूर, हादीपूर गांवड़ी आदि गांव में बाढ़ पीड़ित लोगो से मिले तथा उन्हें खाद्य राहत सामग्री बाटी जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने बाढ़ पीड़ित लोगो को आश्वासन दिया की आपकी हर संभव समाजवादी पार्टी मदद करेंगी जल्दी ही समाजवादी सड़को पर उतर कर बाढ़ पीड़ित किसानो का लोन, बिजली बिल, बच्चों की फीस बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिलवाने के लिये लड़ाई लड़ी जाएगी. जिलाध्यक्ष ने गांव गांव में पहुंचकर बाढ़ से ग्रस्त हुए मकान, दुकान, फसल आदि को निरीक्षन किया। सपा नेता इंद्रजीत सिंह जिला अध्यक्ष समाजवादी बाबा साहब वाहिनी मेरठ ने कहा बाढ़ पीड़ित किसानो, मजदूरों की रीढ़ की हड़ी टूट चुकी हैँ बाढ़ पीड़ित किसान भविष्य मैं नहीं खड़ा हो पायेगा। उत्तर प्रदेश सरकार किसानो के हित के लिये बैराज से गढ़मुकतेश्वर तक पक्का तटबंध बनाया जाये किसानो का कृषक लोन माफ़ कर आर्थिक स्थिति से राहत देने का काम करें इस दौरान बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी नेता मौजूद रहे।