मवाना थाना पुलिस द्वारा देराबंदी होती देख पेशेवर बदमाशों ने किया आत्मसमर्पण तमंचे चाकू कारतूस बरामद
किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे दोनों बदमाश पुलिस ने किया मिशन फेल पकड़े गए बदमाशों पर मेरठ मंडल सहित विभिन्न जिलों के थानों में संगीन मामलों में दर्ज है मुकदमे भेजा जेल।
इसरार अंसारी
मवाना। नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों की धड़पकड़ के लिए चल रहे एसएसपी रोहित सजवाण के निर्देश पर सीओ आशीष शर्मा के नेतृत्व में अभियान के तहत थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हो गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिलते ही भैंसा से पहाड़पुर जाने वाली रोड़ पर संदिग्ध घूम रहे बदमाशों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े बदमाशों का पीछा करते हुए थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने पुलिस टीम को लेकर घेराबंदी कर ली। बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस के सामने सरेंडर करने के बाद पुलिस टीम पकड़े गए बदमाशो को लेकर पूछताछ की। पुलिस तलाशी में पकड़े गए बदमाशो की निशानदेही पर तमंचे, जिंदा कारतूस एवं चाकू बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशो पर दर्जनों थानों में अपराध संबंधी विभिन्न धाराओं में दर्जनो मुकदमे दर्ज हैं जोकि एक पेशेवर अपराधी किस्म से जुड़े बदमाश है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। बता दे की मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने अपराधियों की कमर तोड़ने के आदेश दिए हुए हैं। डीजीपी मुख्यालय से जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए कप्तान रोहित सजवाण बढ़ते अपराध को लेकर पूरी तरह से अपनी कमर कसें होने पर जिले के थानों की पुलिस को सख्त हिदायत देते हुए अपराध पर अंकुश लगाने के आदेश पर शुक्रवार रात थाना मवाना क्षेत्र में बड़ी घटनाएं करने की फिराक में पहुंचे पेशेवर अपराधियों के मवाना खुर्द चौकी अंतर्गत आने वाले भैंसा पहाड़पुर रोड़ पर घटना को अंजाम देने के लिए खड़े जिला बुलंदशहर के थाना सलेमपुर के गांव चिरचिट्टा निवासी पेशेवर बदमाश अमजद पुत्र असगर एवं सलमान पुत्र आजाद की सीओ आशीष शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर ली और ललकारते हुए आत्मसमर्पण की चेतावनी दी। बदमाशों ने पुलिस मुठभेड़ से पहले खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने तलाशी लेते हुए दोनों बदमाशों की निशानदेही पर दो तमंचे, जिंदा कारतूस एवं चाकू बरामद कर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने खुद को पेशेवर बदमाश बताते हुए क्षेत्र में बड़ी घटनाएं करने की बात कबूल की लेकिन पुलिस की तत्परता से प्लानिंग फेल हो गई। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है।
सीओ आशीष शर्मा
ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश एक पेशेवर बदमाश है जिनपर मेरठ मंडल सहित विभिन्न जिलों के थानों में संगीन मामलों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए थे मवाना थाना पुलिस की तत्परता के चलते दोनों बदमाश अपने मिशन में फेल हो गए और पुलिस द्वारा घेराबंदी होती देख अपने आप को सरेंडर कर दिया। पुलिस द्वारा कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी कुलदीप सिंह मवाना खुर्द चौकी प्रभारी अवधेश कुमार, हैड कांस्टेबल अनुज जावला , विनीत मलिक, प्रशांत कुमार आदि शामिल रहे।
आशीष शर्मा क्षेत्र अधिकारी मवाना