बच्ची से रेप के आरोपी अफसर पर गिरी गाज लिया एक्शन
नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुष्कर्म के आरोपी दिल्ली सरकार के डिप्टी डायरेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. वो महिला एवं बाल कल्याण मंत्रलाय में कार्यरत था. सीएम ने सस्पेंशन के संबंध में मुख्य सचिव से शाम पांच बजे तक रिपोर्ट तलब की है. आरोप है कि डिप्टी डायरेक्टर नरेश कुमार लंबे वक्त से अपने दोस्त की नाबालिग बेटी को दुष्कर्म का शिकार बना रहा था. उसके दोस्त की पहले ही मृत्यु हो चुकी है.
पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया गया. आरोप है कि इसके चलते वो गर्भवती तक हो गई थी. 20 जुलाई को इस संबंध में रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. 1 अक्टूबर, 2020 को पीड़िता के पिता की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद से ही वो आरोपी और उसके परिवार के साथ उनके घर पर रह रही थी. आरोपी अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में डिप्टी डायरेक्टर है.
पुलिस के मुताबिक नाबालिग का आरोप है कि नवंबर 2020 और जनवरी 2021 के बीच उसके साथ कई बार रेप किया गया. इस दौरान बच्ची गर्भवती हो गई तो गर्भपात के लिए उसे दवा देने का भी आरोप है.