गौवध निवारण अधिनियम के तहत तीन गिरफ्तार, गौवंश, बांक व छुरी बरामद

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
दोघट । थाना पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार । प्रतिबंधित पशु की हत्या की थी तैयारी। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक रस्सी, एक लकड़ी का मुग्दा, प्लास्टिक की तिरपाल,1 बांक, 2 छुरी व एक प्रतिबन्धित पशु बरामद किया है।
थाना प्रभारी सोनवीर सिंह सोलंकी के नेतृत्व में की गई सघन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने गौवंश की हत्या करने को ले जा रहे तीन अभियुक्तों को पकडा। पकड़े गए अभियुक्त तालिब पुत्र सलीम गाँव मिलाना, साजिद पुत्र यूसुफ तथा विजय पुत्र किरण पाल गाँव फौलाद नगर के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके विरुद्ध गौवध निवारण की धारा 3/8 व पशु क्रूरता अधिनियम की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि, क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए पूरी तत्परता बरती जाएगी।