शहीद भगत सिंह के सिद्धांतों पर चलकर एकता और सौहार्द की मशाल जलाएं युवा : विशेष तोमर

संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत।शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर काटा गया केक । लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिए सतत प्रयास करते रहने की दी गई सीख।
इस अवसर पर शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी गुड मंडी बड़ौत के खिलाड़ियों ने शहीद भगत सिंह की विचार धारा पर चलने का संकल्प लिया ।एड विशेष तोमर कबड्डी कोच ने कहा कि, खिलाड़ियों सहित देश के हर नागरिक के भीतर देश की रक्षा का जज्बा हो, एकता और सौहार्द हो, तो दुनिया के विकासशील देशों का भी सिरमोर बनने में देर नहीं लगेगी। शोकेंद्र उर्फ कला , इंद्र सिंह, विक्रांत तोमर , अंकित उर्फ कप्तान, अभिषेक तोमर, अनुज खोखर, सुभम राजपूत, राजा पंडित, विजय कुमार, अजत उर्फ टीटू, अतुल कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।