अमर वीर बलिदानी भगतसिंह, विषय पर गोष्ठी व पुष्पांजलि कार्यक्रम में जुटे वरिष्ठ नागरिक
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत । देश की आज़ादी के महायोद्धा शहीद ए आजम भगत सिंह के 116 वें जन्म दिवस पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनका भावपूर्ण स्मरण कर उनके जीवनवृत से प्रेरणा लेने तथा राष्ट्र की एकता-अखंडता के लिए सतत प्रयास करने का आह्वान किया गया।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के तत्वाधान में नगर के वात्सायन पैलेस में "अमर वीर बलिदानी भगत सिंह", विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष पं राधेश्याम शर्मा ने कहा कि, उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता तथा आने वाली पीढियों को भी प्रेरणा देता रहेगा।संरक्षक पं राजपाल शर्मा ने कहा कि ,ऐसे बलिदानियों की बदौलत ही हमें आजादी मिली है।
राष्ट्र वन्दना मिशन के जिला संयोजक देवेन्द्र आर्य एडवोकेट ने कहा कि, भगत सिंह जैसे अनेक क्रान्तिकारी आर्य समाज और ऋषि दयानन्द की भट्टी से निकले थे।कोषाध्यक्ष मा राकेश मोहन गर्ग व एड गजेन्द्र सिंह बली ने कहा कि ,अमर शहीदों के जीवन वृत को अधिकाधिक स्कूली पाठ्यक्रमों में शामिल कर पढाया जाना चाहिए ,जिससे अमर बलिदानियों के बारे में उनको पता चल सके। इस मौके पर गोष्ठी में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के महामंत्री ब्रह्म पाल रोहिला, राजेश्वर तोमर, डा महेन्द्र सिंह धामा मैनेजर,राजकुमार शर्मा, श्रीपाल ढाका, शीशपाल तोमर, मोहन गिरि, धर्मवीर चिकारा,शिवदत्त आर्य, रामकिशन,सुभाष चन्द खैला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष पं राधेश्याम शर्मा द्वारा तथा संचालन महामंत्री ब्रह्मपाल रोहिला द्वारा किया गया।