सामान लाने के बहाने ढाई लाख ले उड़ा पिकअप चालक, व्यापारी ने दी तहरीर

संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत । नगर के एक व्यापारी का ड्राइवर दिल्ली से सामान लाने के बहाने ढाई लाख रुपए लेकर फरार हो गया । ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर शहर के कुछ व्यापारी रविवार को कोतवाली में पहुंचे तथा कार्रवाई की मांग की ।
नगर के रहने वाले व्यापारी विशाल जैन कोतवाली प्रभारी से मिले तथा बताया कि , उन्होंने पिकअप चालक को ढाई लाख रुपए देकर दिल्ली से सामान लेने के लिए भेजा था ,लेकिन चालक मंडोला के एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी खड़ी करके फरार हो गया । वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में वह दिखाई भी दे रहा है । पीड़ित व्यापारी ने पिकअप चालक के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी तथा कहा कि ,चालक को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।