पिकअप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौके पर हुई मौत,परिवार में मचा कोहराम

रमेश बाजपेई
खीरों रायबरेली। थाना क्षेत्र के सेमरी चौराहे के पास स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास एक अज्ञात पिकअप चालक ने बुधवार को एक मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खीरों पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर अज्ञात पिकअप चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कोतवाली रायबरेली के 325/31 सब्जी मंडी निवासी मृतक के छोटे भाई इमरान पुत्र एजाज मोहम्मद ने बताया कि मेरा बड़ा भाई रिजवान 38 वर्ष बुधवार को मोटरसाइकिल द्वारा व्यापार के सिलसिले में कानपुर जा रहा था। वह जैसे ही सेमरी चौराहे के पास एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। तभी एक अज्ञात पिकअप चालक ने तेजी व लापरवाही से पिकअप चलाते हुए मेरे भाई की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।भाई रिजवान गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची खीरों पुलिस ने घायल को सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर अज्ञात पिकअप चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।