अनार बम की 36 पेटी दिल्ली ले जाते दो को दबोचा
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन से पटाखों की भारी मात्रा पकडी। वाहन को लाकर सीज कर दिया तथा दो लोगों को हिरासत में लिया।
सोमवार सुबह डूंडाहैडा चेकपोस्ट पर कोतवाली पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी एक वाहन बागपत की ओर से दिल्ली की ओर जाने के लिए स्पीड से निकलने लगा। पुलिस ने वाहन को घेर कर रोक लिया। तलाशी लेने पर उसमें अनार बम की 36 पेटी लदी मिली। पुलिस वाहन के साथ दबोचे दो लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। पुलिस ने बताया कि, उनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।