बदलते राजनीतिक परिदृश्य पर मंथन हेतु रालोद कार्यकारिणी की होगी बैठक

बदलते राजनीतिक परिदृश्य पर मंथन हेतु रालोद कार्यकारिणी की होगी बैठक

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।रालोद और भाजपा के बीच समझौते की घोषणा में रालोद द्वारा कोई जल्दबाजी नहीं होगी।कार्यकर्ताओं सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के मंतव्य जानने और बदले परिदृश्य के मंथन के आधार पर पास हुए राजनीतिक प्रस्ताव की घोषणा स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया के सम्मुख मुखातिब होकर देंगे। 

रालोद के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि, संभावना है कि, जल्द ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी तथा उसमें राजनीतिक परिदृश्य की समीक्षा और उसके बाद पास हुए प्रस्ताव के बाद ही प्रेसवार्ता में होगी कोई घोषणा । कहा कि, रालोद कितनी सीटों पर चुनाव लडेगा, यह भी रालोद सुप्रीम की प्रेसवार्ता में स्पष्ट होगा। 

चौ चरण सिंह को भारतरत्न का दिया जाना, रालोद और भाजपा की नजदीकी का एक कदम माना जा रहा है। फिलहाल किसानों में खुशी है, जश्न का माहौल है, जिसमें रालोद के हर छोटे बड़े पदाधिकारी शामिल हैं तथा भारतरत्न दिए जाने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं।