अवैध कब्जाधारकों से ग्राम सभा की 23 बीघा जमीन मुक्त, बनेगा बिजली घर!
संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी।अमीपुर बालैनी गाँव में राजस्व विभाग की टीम ने पिछले 25 वर्षों से ग्राम सभा की कब्जा की हुई 23 बीघा जमीन को कब्जामुक्त कराया। सूत्रों द्वारा बताया गया है कि , अब इस जमीन पर बिजलीघर और आरसीसी सेंटर बनाया जाएगा।
अमीपुर बालैनी गाँव मे डौलचा मार्ग पर पिछले 25 वर्षों से ग्राम सभा की 23 बीघा जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। काफी दिनों से मामले की शिकायत आलाधिकारियों से भी की जा रही थी। राजस्व विभाग की टीम नायब तहसीलदार सचिन पंवार के नेतृत्व में पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुँची और जमीन पर खड़ी फसल को ट्रेक्टर चलवा कर जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया। कब्जा मुक्त हुई जमीन पर अब बालैनी में बिजलीघर बनाने का प्रस्ताव दिया जाएगा और बाकी बची जमीन पर आरसीसी सेंटर बनवाया जाएगा। इस दौरान कानूनगो अशोक तोमर, लेखपाल विजयश्री, ग्राम प्रधान राज सिंह आदि मौजूद रहे।