बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे समर्थक लगाये जिन्दाबाद के नारे
शामली। चित्रकूट जेल में बंद कैराना विधायक नाहिद हसन को आज जनपद शामली के कैराना स्थित एमपी,एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। नाहिद हसन की पेशी को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए हुए थे। विधायक नाहिद हसन के समर्थक हजारों की संख्या में कोर्ट परिसर में मौजूद थे। पेशी पर पहुंचे विधायक नाहिद हसन समर्थकों का उत्साह चरम सीमा पर पहुंच गया और वो नाहिद हसन जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए एक झलक अपने विधायक को देखने के लिए बेताब दिखें पुलिस ने पुरी तत्परता दिखाते हुए विधायक नाहिद हसन को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट की कार्यवाही पुरी होने पर पुलिस ने कोर्ट परिसर से विधायक नाहिद हसन को वापिस गाड़ी में बैठाकर चित्रकूट जेल के लिए रवाना किया व राहत की सांस ली।
कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन को अमानत में ख़यानत के मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट से गत सायं जमानत मिल गई थी। विगत 15 जनवरी से नाहिद हसन को पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में जेल भेज दिया गया था अभी वह प्रदेश की चित्रकूट जेल में बंद हैं। वहीं अन्य विचाराधीन मामलों में आज कैराना जिला कोर्ट में पेशी के लाया गया था।
ज्ञात रहे कि विगत 15 जनवरी से गैंगस्टर के मामले में कैराना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके अलावा झिंझाना थाने में दर्ज हैं। पहले इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत अर्जी विगत सात जुलाई को खारिज कर दी थी। हाईकोर्ट से राहत ना मिलने पर विधायक के अधिवक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी जिसमें गत बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद धारा 406 आईपीसी यानी के अमानत में ख़यानत मामले में जमानत दे दी गई। अन्य विचाराधीन मामलों में कैराना विधायक नाहिद हसन को गुरूवार को कैराना जनपद न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था।