खेडीकरमू में मामूली से विवाद पर युवक की गोली मारकर हत्या
मृतक के भाई की तहरीर पर तीन लोगों पर मुकदमा, तलाश में जुटी पुलिस
शामली। क्षेत्र के गांव खेडीकरमू में मामूली से विवाद के बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्या की वारदात से गांव में सनसनी फैल गयी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसपी के निर्देश पर फोरेंसिक व डाॅग स्क्वायड टीम ने भी मौके पर पहुंची तथा मामले की छानबीन की। घटना के संबंध में मृतक के भाई ने गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। वहीं युवक की हत्या से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार रविवार को क्षेत्र के गांव खेडीकरमू निवासी भोपाल द्वारा बनायी जा रही कालोनी में एक युवक का खून से लथपथ शव पडा मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी। भोपाल ने अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी तो मौके पर भीड जमा हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर डाॅयल 112 मौके पर पहुंची तथा कोतवाली पुलिस को मामले से अवगत कराया जिस पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी, जांच के दौरान पुलिस को थोडी ही दूरी पर एक सिम व मोबाइल पडा मिला, पुलिस द्वारा मोबाइल में सिम डाले जाने के बाद मृतक की शिनाख्त गौरव पुत्र मेहरपाल निवासी खेडीकरमू के रूप में हुई जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी मामले की जानकारी दी जिससे परिजनों में कोहराम मच गया और वे रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। वहीं एसएसपी अभिषेक ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा पुलिस को हत्यारों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देश पर फोरेंसिक टीम व डाॅग स्क्वायड ने भी मौके पर पहुंचकर हत्यारों को सुराग तलाशे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में मृतक के भाई सौरभ पुत्र मेहरपाल ने गांव के ही सागर उर्फ अक्षय पुत्र रामशरण, शंकर उर्फ राहुल पुत्र पप्पूराम व दीपक उर्फ डाबरा पुत्र अनिल पर भाई की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार की दोपहर उसके भाई गौरव का गांव के ही शंकर उर्फ राहुल के साथ किसी बात को लेकर झगडा हो गया था जिसे वहां मौजूद लोगों ने शांत करा दिया था लेकिन शाम के समय शंकर उर्फ राहुल के दोस्त सागर उर्फ अक्षय व दीपक उर्फ डाबरा उनके घर पहुंचे तथा विवाद में फैसला कराने की बात कहकर गौरव को अपने साथ ले गए। जब देर शाम तक गौरव घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। रविवार की सुबह गौरव का शव भोपाल सिंह की प्लाटिंग में पडा मिला। सौरभ ने तीनों युवकों पर भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में दबिश दी लेकिन वे हाथ नहीं लग पाए। कोतवाली प्रभारी नेमचंद सिंह ने बताया कि हत्यारों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
___
आपराधिक प्रवृत्ति का था मृतक
शामली। मारा गया गौरव भी आपराधिक प्रवृत्ति का युवक था जिसके खिलाफ कई अवैध हथियार सहित कई मुकदमें दर्ज हैं। उसके कई अन्य आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ भी उठना बैठना था। दूसरी ओर मृतक के घर में मां, भाई, पत्नी व एक दो छोटा बच्चा भी है। गौरव की मौत से जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं गांव में भी दहशत बनी हुई है।