यातायात पुलिस ने नियमों की जानकारी दी

यातायात पुलिस ने नियमों की जानकारी दी

उरई। पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा चौराहों  पर आपे चालकों, ईरिक्शा सहित सभी वाहन चालकों को यातायात माह में ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान जो दोपहिया वाहन चालक नियमों के विरुद्ध बिना हेलमेट, तीन सवारी बैठाए एवं चार पहिया वाहन चालक बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते पाए गए,उनके खिलाफ एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान किए गए। यातायात निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि यातायात माह में सघन चैकिंग की जाएगी और इस दौरान जो भी नियमों की अनदेखी करते हुए मिलेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।