बृज कुंवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के बच्चों ने चिल्ड्रन डे के अवसर पर  फन फेयर में उठाया आनंद

 बृज कुंवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के बच्चों ने चिल्ड्रन डे के अवसर पर  फन फेयर में उठाया आनंद


उरई(जालौन)।चिल्ड्रन डे के अवसर पर राम नगर इव एवं रामनगर एवं झांसी रोड कैंपस में फन फेयर का आयोजन किया गया रामनगर में फन फेयर का उद्घाटन फीता काटकर विद्यालय के अध्यक्ष श्री राधेश्याम गोतिया ने किया वही झांसी रोड पर फन फेयर का उद्घाटन डॉक्टर संजीव गुप्ता ने किया इस अवसर पर बच्चों ने बहुत ही मनमोहक स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ गोलगप्पे ,भेलपुरी मोमोज, चीज स्लाइस ब्रेड स्लाइस रसगुल्ले विभिन्न प्रकार के गेम स्टॉल लगाई थी सभी बच्चे बहुत इंजॉय किया और वह मस्ती की इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजय इटौरिया चेयरमैन सुविधा इटौरिया, प्रधानाचार्य श्रीमती खंडे उप-प्रधानाचार्य आशीष तिवारी नीतू सिंह वन्दना गुप्ता पुरषोत्तम पुरवार,सिंह डा स्वेता अग्रवाल राजेश सिंह शुभम शुक्ला दिग्विजय अनिमेश मोहन सहित विद्यालय के सभी टीचर उपस्थित रहे।