दुष्यंत ने उत्तराखंड में चमकाया शामली जनपद का नाम बैडमिंटन प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान, स्कूल पहुंचने पर हुआ अभिनंदन
जानकारी के अनुसार शहर के सरस्वती विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल के छात्र दुष्यंत कुमार ने उत्तराखंड के बागेश्वर स्थित विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडल शेरा में आयोजित 33वीं क्षेत्रीय बैडमिंटन, ताइक्वांडो, बाक्सिंग प्रतियोगिता में अंडर-14 क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लिया। 31 अक्तूबर से 2 नवम्बर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड मेरठ प्रांत और ब्रज प्रदेष के लगभग 240 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में दुष्यंत कुमार ने क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर शामली जनपद एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को दुष्यंत के विद्यालय पहुंचने पर उसका अभिनंदन किया गया। प्रधानाचार्य संजय सैनी, आचार्य रवि कुमार गौड, अजेन्द्र ने पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय समिति के अध्यक्ष चंद्रदेव, उपाध्यक्ष चंचल गोयल, प्रबंधक गुलशन राय, दीपक गुप्ता ने दुष्यंत को बधाई दी। प्रधानाचार्य संजय सैनी ने बताया कि दुष्यंत अब 28 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक होने वाली अखिल भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उदयपुर राजस्थान जाएगा। इस अवसर पर आचार्य रविन्द्र कुमार, करूणकांत शर्मा, राजीव शर्मा, शिव कुमार धीमान, रामकुमार, संदीप कुमार, आशीष जैन, विकास गुप्ता, अनुज शर्मा, मोहित कुमार, विजेन्द्र कुमार, प्रवेश शर्मा आदि भी मौजूद रहे।