धूमधाम एवं श्रद्धा से मनाया गया गंगा दशहरा का त्यौहार
बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने यमुना में किया स्नान, की पूजा अर्चना जगह-जगह लगायी गयी मीठे शर्बत की छबील, लोगों ने गर्मी से पाई निजात
वहीं गढीपुख्ता क्षेत्र के गंदेवडा स्थित संगम स्थल पर भी गंगा दशहर के मौके पर सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। इस दौरान नगर पंचायत द्वारा संगम स्थल पर पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था की गयी थी, साथ ही बडी संख्या में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने संगम पर पहुंचकर पूजा अर्चना व स्नान कर धर्मलाभ उठाया। गढीपुख्ता सहित आसपास के कस्बों व देहात क्षेत्रों से भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम पर पहुंचकर स्नान किया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मियों व गोताखोरों की भी तैनाती की गयी थी। गौरतलब है कि हरिद्वार स्थित पवित्र गंगा का पानी गंदेवडा स्थित संगम में आकर मिलता है जिससे श्रद्धालुओं में संगम स्थल की बडी मान्यता है। हर वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालु यहां स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने अपनी निधि से संगम स्थल का सौंदर्यकरण कराया है। श्रद्धालुओं के बैठने, महिलाओं के लिए अलग कमरों की भी व्यवस्था की गयी है।
भारत विकास परिषद शामली उदय व अमृत शाखा द्वारा अजुध्या चौंक गंगा दशहर के मौके पर मीठे पानी व जलजीरे का वितरण किया गया। इस मौके पर विनीत संगल, श्रीपाल गोयल, रविकांत गर्ग, डा. अर्जुन वर्मा, खजांची वार्ष्णेय, वैभव प्रकाश, गौरव गोयल, मा. अजय गर्ग, आदेश कुमार जैन, मनोज कुमार, विकास रतन, पंकज अग्रवाल, विशाल गर्ग, अक्षय गर्ग, नरेश गर्ग, वरूण शर्मा, विजय गोयल, दिवाकर गोयल आदि भी मौजूद रहे। वहीं कैराना रोड पर शांति केयर हास्पिटल पर भी कुशांक चौहान के नेतृत्व में गंगा दशहर के मौके पर छबील का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया। वहीं सुभाष चौंक पर श्री हनुमान सेवा समिति द्वारा मीठे पानी की छबील लगायी गयी।