जंगली हाथियों ने खेतों में खड़ी गन्ने की फसलों को किया तहस -नहस

सूचना के बाद भी नही पहुँची वन विभाग की टीम, गुस्साएं ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
हजारा क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों ने उत्पात मचा रखा है । खेतों की फसलें रौंद कर बर्बाद कर डाली है। रखवाली के लिए बनाए गए मचान और झोपड़ियां गिरा कर तहस-नहस कर दी हैं। मामले को लेकर किसानों ने वन विभाग को सूचना दी तो अनसुनी करते रहे। इस पर पीड़ितों ने वन विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर शिकायत की है।
हजारा थाना क्षेत्र का इलाका बफर जोन के नार्थ खीरी में आता है। संपूर्णानगर वन रेंज के हजारा में कई दिनों से जंगली हाथियों का झुंड डेरा जमाए हुए हैं। हाथियों ने किसानों की गन्ना और धान की खड़ी फसल को उखाड़ कर पैरों से कुचलकर बर्बाद कर दी है। पीड़ित कांशीराम, बिजय कुमार, परमात्मा नंद, धनीराम, राम औतार, जोगेंद्र, राजेंद्र, रमेश, रामभरोसे, राधेश्याम आदि किसानों की खड़ी गन्ना फसल को उजाड़ कर तहस नहस कर दिया है।किसान गुरुबचन सिंह के खेत की रखवाली के लिए बनाया गया छप्पर, धर्मेंद्र का बोरिंग, राजेश यादव का मचान गिरा कर तहस-नहस कर दिया है। खेतों में रखवाली कर रहे लोगों ने किसी तरह जान बचाई है। मामले की सूचना पीड़ितों ने वन विभाग को दी। इसके बावजूद वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। इसके बाद पीड़ितों का सब्र टूट गया वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध किया। मामले की अधिकारियों से शिकायत कर जंगली हाथियों से हुए नुकसान का मुआयना कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।