- कांधला पुलिस व बागपत पुलिस ने की संयुक्त रूप से कार्रवाई शव बरामद,
- कई वर्ष पूर्व गांव गंगेरू में हुई थी मृतक महिला की शादी
कांधला। जनपद बागपत के रमाला क्षेत्र में प्रेमिका की हत्या तो वही कांधला क्षेत्र में प्रेमी की हत्या। प्रेमिका के भाइयों ने दिया वारदात को अंजाम। ऑनर किलिंग की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया जनपद बागपत पुलिस और कांधला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में प्रेमी युगल के शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस फरार तीन आरोपियों की तलाश कर रही है।
जनपद बागपत के रमाला थाना क्षेत्र के गांव असारा निवासी महजबी की शादी कई वर्ष पूर्व क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी साजिद के साथ हुई थी। तीन माह पहले महजबी वापस अपने गांव असारा जाकर रहने लगी थी, जबकि महजबी का भाई मुजम्मिल गांव गंगेरू में ही रहकर अपना कारोबार करता है। महजबी का अपने गांव के ही आरिफ के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग के चलते कई दिन पूर्व महजबी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। महजबी और उसके प्रेमी के फरार होने के बाद महजबी का भाई मुजम्मिल और मुरसलीन दोनों को तलाश कर रहे थे। मुरसलीन और मुजम्मिल अपनी बहन और उसके प्रेमी को मेरठ से अपनी कस्टडी में लेकर क्षेत्र के गांव गंगेरू पहुंचे जहां पर मुरसलीन, मुजम्मिल और शाहनवाज ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर आरिफ की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पांचों लोगों ने मृतक के शव को छपरौली थाना क्षेत्र के गांव लूम के जंगल में फेंक दिया, और अपनी बहन को वापस गांव असारा ले गए, जहां पर पांचों ने मिलकर बहन की भी हत्या कर दी। ऑनर किलिंग की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर रमाला पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मुरसलीन और शाहनवाज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने गांव गंगेरू में अपने भाई मुजम्मिल के घर पर मंगलवार की रात्रि में आरिफ की हत्या करने के बाद शव को छपरौली थाना क्षेत्र के गांव लूम के जंगल में फेंक दिया है। रमाला पुलिस ने कांधला पुलिस के साथ मिलकर मृतक प्रेमी के शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। रमाला और कांधला पुलिस ने मिलकर आरोपी मुजम्मिल के घर पर दबिश दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी अपने घर से फरार हो गए। पुलिस आरोपी के घर से कुछ हथियार भी बरामद कर ले गई है। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी मुजम्मिल ने अपने भाई और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर जनपद बागपत के थाना रमाला क्षेत्र के गांव असारा निवासी अपनी बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।