राजमार्गोें पर ओवरब्रिज बनाने को लेकर डीएम से मिले ग्रामीण

राजमार्गोें पर ओवरब्रिज बनाने को लेकर डीएम से मिले ग्रामीण
डीएम को ज्ञापन सौंपकर की समस्याओं के समाधान की मांग

शामली। क्षेत्र के किसानों ने मेरठ-करनाल, पानीपत-खटीमा राजमार्ग व गोहरनी में ओवरब्रिज व रेलवे ब्रिज के चलते आने जाने के रास्ते की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है।
जानकारी के अनुसार गांव भैंसवाल निवासी जिला पंचायत सदस्य उमेश कुमार सहित अन्य किसानों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व में डीएम षामली के माध्यम से अवगत कराया गया है कि शामली-भैंसवाल मार्ग जोकि लोक निर्माण विभाग की अन्य जनपद मार्ग की श्रेणी में है, इस पर जनपद के सभी मुख्यालयों एवं स्टेडियम आदि का निर्माण हो रहा है, उपरोक्त दोनों मार्गों से शामली शुगर मिल में भैंसा बोगी व टैªक्टर ट्राली से गन्ना शामली शुगर मिल में सप्लाई के मुख्यमार्ग है। शासन एवं सरकार की सभी योजनाएं भविष्य में बीस-तीस वर्षों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाई जाती है अभी राजमार्गों पर पूर्ण रूप से संचालन शुरू भी नहीं हो पाया है, दुर्घटनाओं की बाढ सी आ गयी है क्योंकि अधिकतर हाइवे क्रासिंग सभी सडकों को सीधे क्रास कर रहा है। उन्होंने मांग की कि उपरोक्त दोनों मार्गों शामली-भैंसवाल-गढीपुख्ता व शामली-बधेव-गढीपुख्ता मार्गों को ओवरब्रिज बनाया जाए। इस मौके पर चौ. शौकेन्द्र सिंह, देवराज पहलवान, संजीश पंवार, सतीश चौधरी, कृष्णपाल आर्य, कृपाल सिंह, संजय, धनराज पूर्व प्रधान गोहरनी, वेदपाल सिंह, अजीत पंवार आदि मौजूद रहे। वहीं गांव फतेहपुर के ग्रामीणों ने भी डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पानीपत-खटीमा मार्ग पर गांव फतेहपुर के पास कोई भी अंडरपास हाइवे निर्माण में नहीं दिया गया है, जबकि यहां पर फतेहपुर व बंतीखेडा व खेडी बैरागी को जोडने वाला संपर्क मार्ग हैै। फतेहपुर गांव के अधिकतर किसानों की कृषि भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग के दूसरी ओर है सभी किसानों को अपनी खेती हेतु प्रतिदिन जाना पडता है, हाइवे निर्माण के नियम के अनुसार प्रत्येक 2 किलोमीटर पर संपर्क मार्ग पर अंडरपास देने की व्यवस्था है लेकिन यहां पर अंडरपास कृष्णा नदी के पुल के पास एवं दूसरी ओर हाथी करौदा के पास अंडरपास दिया गया है। उन्होंने डीएम ने मौके का सर्वे कराकर ग्रामीणों एवं किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की है। इस मौके पर योगेन्द्र सिंह सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे। दूसरी ओर गोहरनी के ग्रामीणों ने भी डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव गोहरनी में रेलवे ब्रिज बनने के कारण किसानों की भूमि दो हिस्सों में बंट गयी है, जिससे की मुख्य मार्ग, चकमार्ग के पानी के रास्ते हाइवे द्वारा बाईपास से प्रभावित हो गए हैं जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से समस्या के समाधान की मांग की है। मौके पर बाबा शौकेन्द्र सिंह, रविन्द्र, आशुतोष, धनराज, राजकुमार, सुधीर, हितेन्द्र कुमार, चंदपाल, योगेन्द्र, देवराज पहलवान आदि मौजूद रहे।