खुटैला में बढ़िया विकास कार्य किये जा रहे हैं

खुटैला में बढ़िया विकास कार्य किये जा रहे हैं

1 साल के अंदर पूरे गांव में इंटरलॉक एवं सीसी कराई जाएगी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि

जालौन नदीगांव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत खुटैला में महिला ग्राम प्रधान गनेशी देवी वर्मा के द्वारा बढ़िया विकास कार्य करवाए जा रहे हैं वहीं गांव में चारों तरफ विकास कार्य जोरों पर चल रहा है वही गांव में लगभग 15 से 20 ऐसे कार्य गांव में चारों तरफ जोर शोर से चल रहे हैं वही गांव में लगभग चारों तरफ इस तरह विकास कार्यों को देखकर ग्राम ग्राम प्रधान की खूब प्रशंसा कर रहे हैं वही गांव में एक इंटरलॉक संतोष वर्मा के दरवाजे से रामस्वरूप वर्मा के दरवाजे तक दूसरा पप्पू के दरवाजे से दीपू के दरवाजे तक तीसरा रामनारायण राठौर के दरवाजे से परशुराम पाल के दरवाजे तक चौथा लंबरदार चौधरी के दरवाजे से बीबी सिंह दरवाजे तक पांचवां बुध सिंह अलवर के दरवाजे से रामानंद के दरवाजे तक सीसी करवाई दी गई है अवध किशोर कुशवाहा के दरवाजे से किशोर कुशवाहा के चीते तक इंटरलॉक ऐसी रास्ते थी जहां पर लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती थी इसी को देखते हुए ग्राम प्रधान गांव में करवा दिए गए हैं वही तालाब में इंगल एवं जाली लगाकर सुंदर स्वच्छ बनाया जा रहा है तालाब को लगभग गांव में गांव के लोगों की पानी की समस्या को देखते हुए लगभग 20 नाली निर्माण कार्यों की मरम्मत करवा दिये है गांव में पानी की समस्या को देखते हुए लगभग दोनों का रिवर निर्माण कार्य करवाया गया 19 विद्यालय में सही पानी नहीं आता था उसको बच्चों की किल्लत को देखते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चन्द्रशेखर वर्मा ने यहां पर रिवोर करवा दिया गया वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को एवं स्कूल को सुंदर बनाने के लिए स्कूल के सुंदरीकरण के लिए विद्यालय के चारों तरफ बाउंड्री निर्माण कार्य करवाया जाया है रमेश पाल के दरवाजे से वीर सिंह पाल के दरवाजे तक लगभग 105 मीटर एवं लालू पाल की दरवाजे से अरविंद राठौर की घर तक 100 मीटर एवं अतर सिंह पाल के दरवाजे से वीरपाल के दरवाजे तक 60 मीटर सीसी निर्माण कार्य करवाए गए वही ग्राम प्रधान ने बताया 1 साल के अंदर गांव में कोई भी रास्ता ऐसा नहीं होगा जिसमें इंटरलॉकिंग एवं सीसी निर्माण कार्य मेरे द्वारा नहीं कराया गया चारों तरफ गांव में निर्माण कार्य करवा दिया जाएगा एवं गरीब असहाय मजदूर लोगों को आवास एवं शौचालय की व्यवस्था करवा रही करवाई जा रही है एवं इस तरह कार्यों को देखकर गांव के लोग ग्राम प्रधान की खूब प्रशंसा कर रहे