सूर्य नमस्कार, संपूर्ण शरीर में दिखने लगता है चमत्कार :जयराम आर्य
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | आर्य समाज अग्रवाल मंडी टटीरी में चल रहे योग एवं चरित्र निर्माण प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन बच्चो को प्रशिक्षक जयराम आर्य द्वारा सूर्य नमस्कार व सर्वांगासन, भुजंगासन हलासन सहित विभिन्न योगासन सिखाये गये | शिविर में 70 बच्चे भाग ले रहे हैं |
इस अवसर पर प्रधान सुरेश जिंदल मंत्री मनोज आर्य एड, व्यस्थापक आर्य भूषण ,मनीष जिंदल कोषाध्यक्ष , हेमकांत आर्य ,पवन शर्मा ,सतीश जिंदल अशोक अग्रवाल एडवोकेट आर्य समाज अग्रवाल मंडी टटीरी के संरक्षक अभिमन्यु गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया और बताया कि, कार्यक्रम 25 दिसंबर तक दिन चलता रहेगा |कार्यक्रम में रूद्र जिंदल देव जिंदल आदि अनेकों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे |