कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते केसों के दृष्टिगत माकडिृल जनपद की सभी कोविड इकाइयां तैयारियां पूरी कर लें : सीएमओ

कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते केसों के दृष्टिगत माकडिृल जनपद की सभी कोविड इकाइयां तैयारियां पूरी कर लें : सीएमओ

उरई(जालौन)।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा ने बताया कि प्रमुख सचिव, उoप्रo शासन पार्थ सेन शर्मा द्वारा प्रदेश के कुछ जनपदों में कोविड-19 संकमण के बढ़ते केसों के दृष्टिगत कोविड-19 प्रबंधन हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं एवं आकलन हेतु मॉकड्रिल किये जाने के निर्देश दिये गये है। मॉकड्रिल जनपद की सभी कोविड इकाईयों राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई, जिला पुरुष चिकित्सालय उरई, सामु०स्वा०केन्द्र कोंच / कालपी / जालौन एवं माधौगढ़ में दिनांक 11 अप्रैल 2023 एवं 12 अप्रैल 2023 सम्पादित किया जाना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा ने बताया कि मॉकड्रिल समस्त इकाईयों को सभी तैयारियां पूरी कर मॉकड्रिल के माध्यम से कोविड डेडीकेटिड फैसेलिटी की आपरेशनल रेडीनेस का आंकलन किये जाने हेतु सभी इकाई प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मॉकड्रिल में मुख्य रूप से निम्नलिखित तैयारियों का आंकलन किया जायेगा तथा किसी भी प्रकार की कमी होने पर तत्काल दुरूस्त कराया जायेगा।
आक्सीजन प्लांट तथा आक्सीजन कन्सनट्रेटर की क्रियाशीलता, वेंटिलेटर्स की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता, कोविड प्रबंधन हेतु आवश्यक लॉजिस्टिक्स की उपलब्धता (औषधियां आई०वी०पलूइड उपकरणों के साथ प्रयोग होने वाले पेरिफेरल्स इत्यादि),मानव संसाधन के ड्यूटी रोस्टर की उपलब्धता । उन्होंने बताया कि माकड्रिल का पर्यवेक्षण राज्य नोडल अधिकारी डॉ0 अजय भाले अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद झांसी द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन व जिला पुरुष चिकित्सालय उरई एवं डब्लू०एच०ओ० एस०एम०ओ० द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन का पर्यवेक्षण किया जायेगा। सामु०स्वा०केन्द्र जालौन के पर्यवेक्षण के लिए डॉ० बीरेन्द्र सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सामु०स्वा०केन्द्र कोंच के पर्यवेक्षण के लिए डॉ० देवेन्द्र भिटीरिया अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सामु०स्वा० केन्द्र माधौगढ़ के पर्यवेक्षण के लिए डॉ० महेश चन्द्र जिला कुष्ठ अधिकारी एवं सामु०स्वा०केन्द्र कदौरा के पर्यवेक्षण के लिए डॉ० एस० डी० चौधरी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नामित किया गया है, जो अपने पर्यवेक्षण में निर्देशों के अनुरूप मॉकड्रिल सम्पन्न करायें तथा पायी गयी कमियों को तत्काल दुरूस्त करायें।